CMS & ED (सीएमएस & ईडी) कोर्स 18 महीनें का पाठ्यक्रम है। जिसमें प्रवेश के लिये मिनिमम 10th पास होना अनिवार्य है।
इस डेढ़ वर्ष के पाठ्यक्रम में प्राथमिक चिकित्सा, उपचार, निवारण व आवश्यक दवाओं के बारे पढ़ाई जाती है।
CMS & ED से फ़ायदा:
यह 18 महीने के पाठ्यक्रम आपको सीएमएस एड ईडी या जन स्वास्थ्य पाठ्यक्रम में डिप्लोमा प्रदान करता है। जो Indian Health and Education Council, New Delhi द्वारा Approved एवं माननीय उच्चतम न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय में संक्रामक रोगों सहित सभी रोगों में प्राथमिक चिकित्सा का कार्य रजिo चिकित्सक के निरीक्षण में करने को मान्य किया है।
CMS & ED Course Inquiry Online Form Click here
CMS & ED कोर्स फ़ीस :
इस 18 महीने के पाठ्यक्रम के लिए कोर्स फ़ीस 22 से 50 हज़ार तक हो सकते है।
आप निचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर इन्क्वायरी सकते है साथ ही ऑनलाइन एडमिशन ले सकते है।
CMS & ED Course Inquiry Online Form Click here
CMS & ED के बाद NOC प्रक्रिया :
सीएमएस ईडी कोर्स करने वाले छात्रों का यह सबसे बड़ा सवाल रहता है। कि इस कोर्स के उपरांत क्या हमें सीएमओ द्वारा एनओसी मिलेगा जिससे हम वैध रूप से प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं दे सके।
जिस संस्थान का ऑनलाइन इन्क्वायरी लिंक ऊपर दिया गया है वहां ED के बाद NOC प्रक्रिया के लिए मार्गदर्शन और आवशयक कागजी कोरमपूर्ति की पुरी जानकारी उपलब्ध करायी जाती है जिससे इन्हें NOC मिल सके।