NIT EDUCATION का डिजीटल शैक्षिक क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन

यूपी के जनपद गाजीपुर के सदर में मौजुद NIT EDUCATION संस्थान वर्तमान में डिजीटल शैक्षिक क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रहा है।

संस्थान में डिजीटल माध्यम द्वारा देश भर के छात्र वोकेशनल कोर्स कर अपना कैरियर बना रहें है।

एनआईटी एजुकेशन में कोर्स के रुप में आईटी, मेडीकल, टेक्निकल से जुड़े तमाम सर्टीफिकेट और डिप्लोमा स्तर के कोर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से कराए जाते है। 

लेकीन आंकड़ों को देखा जाएं तो संस्थान में ऑफलाइन के अपेक्षा ऑनलाइन माध्यम से कोर्स करने वालों की संख्या अधिक है।

इसका कारण संस्थान द्वारा सोशल मीडिया और ब्लॉग के माध्यम से इच्छुक अभ्यर्थी तक पहुंचना प्रमुख है। संस्थान में प्रमुख मेडिकल कोर्स CCH है यानि सार्टिफिकेट इन कम्यूनिटी हेल्थ जो स्वास्थ्य विभाग में CHO पद के लिए बीएससी नर्सिंग या जीएनएम किए लोगों के लिए करना अनिवार्य है।

और यह कोर्स कराने वाला NIT EDUCATION यूपी और पूर्वांचल में चुनिदा संस्थानों में शामिल है।