Varanasi CBSE 10th & 12th Fail
Varanasi CBSE 10th & 12th Fail : नमस्कार दोस्तों, आप यहां 10th or 12th में Fail है या कोई आपका जानने वाला है और इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते है जिससे वर्ष ख़राब ना हो, आसानी से पास कर सके, और आगे की पढ़ाई कर सकें इसके लिये उम्मीद है यह काफी मददगार साबित होगा।
Varanasi CBSE 10th & 12th Fail-वाराणसी (Varanasi) में Fail होने के बाद NIOS/BOSSE बोर्ड
अगर आप वाराणसी से हैं तो आपको NIOS (एनआईओएस) से संबंधित जानकारी अवश्य होगी जिसका फॉर्म भरने से आपका परीक्षा सेंटर BHU कैंपस होता है।
दूसरा है NIOS की तरह ओपन बोर्ड BOSSE जिसे BOARD OF OPEN SCHOOLING AND SKILL EDUCATION कहते है यह विगत कुछ वर्षों में बेहद लोकप्रिय बच्चों के बीच हुआ है।
इसमें आप एग्जाम ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे दे सकते है साथ ही इस बोर्ड से पास बच्चों के फीडबैक के आधार पर जानकारी यह है कि NIOS के अपेक्षा BOSSE बोर्ड से बच्चे आसानी से पास होते है।
Click here for Online Inquiry & Admission
इसका सर्टिफिकेट NIOS की तरह हर जगह मान्य होता है। इस लिए अगर आप अपना बहुमूल्य समय बचाना चाहते हैं तो अधिक जानकारी के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन इंक्वायरी कर सकते हैं।

अगर आप वाराणसी या आस पास के है तो गाजीपुर के लोकप्रिय संस्थान NIT EDUCATION पर विजिट भी कर सकते है या ऑनलाइन इंक्वायरी कर सकते है।
यहां 10th एंड 12th में आप फ्रेस admission या किसी सब्जेक्ट में फेल है तब भी संपर्क कर सकते हैं। यहां से अब तक देश भर से करीब 350 से अधिक बच्चे पास हो चुके है। आप भी जरूर होंगे विश्वास…
Best NIOS in Varanasi,Varanasi contact No, NIOS admission in Varanasi, Durgakund,Varanasi Study Centre List, Study Centre List near me, Contact Number